India Vs England 1st Test : Joe Root OUT for 14, Ashwin takes 3rd | वनइंडिया हिंदी

2018-08-03 92

Ashwin strikes again and he bags the prized wicket of Joe Root (14). Brilliant catch by KL Rahul at leg slip and England lost their second wicket of the morning. England - 39/3.

बर्मिंघम के एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 39 रन बना लिए हैं। जो रूट का विकेट आश्विन ने झटक कर अंग्रेजो को बड़ा झटका दिया । इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 149 रन की बेमिसाल पारी खेलकर इंग्लैंड को बता दिया है कि भारतीय टीम आसानी से हार नहीं मानने वाली है।